लखनऊः यूपी में ब्लैक फंगस का प्रकोप नहीं थम रहा है. लगातार लोग ब्लैक फंगस की जद में आ रहे हैं. 25 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. ऐसे में फंगस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1410 पहुंच गई है. इसके अलावा 7 मरीज की जान चली गई. वहीं फंगस से मरने की संख्या अब तक बढ़कर 130 हो गई है. राजधानी के केजीएमयू अस्पताल में रविवार को 17 मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई.
केजीएमयू में 17 नए केस
लखनऊ में मिले ब्लैक फंगस के 25 नए मरीज, सात की मौत
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में ब्लैक फंगस ( के 17 मरीज, पीजीआई में 2 व लोहिया संस्थान में 4 मरीज को भर्ती किया गया. जबकि एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. इसमें से 8 मरीजों की सर्जरी की गई. लखनऊ में ब्लैक फंगस के करीब कुल 306 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. इसमें आंख, जबड़ा, त्वचा और नर्व संबंधी ऑपरेशन किए गए.
केजीएमयू में 17 मरीज, पीजीआई में 2 व लोहिया संस्थान में 4 मरीज को भर्ती किया गया. जबकि एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. इसमें से 8 मरीजों की सर्जरी की गई. लखनऊ में ब्लैक फंगस के करीब कुल 306 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. इसमें आंख, जबड़ा, त्वचा और नर्व संबंधी ऑपरेशन किए गए. केजीएमयू में ब्लैक फंगस का वार्ड फुल है. पीजीआई में भी फुल है. वहीं अस्पतालों में दवा का संकट बरकरार है. निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा नहीं मिल पा रही है.
पढ़ें-UP Corona Update: प्रदेश में मिले 1165 संक्रमित, 2446 मरीज हुए स्वस्थ
केजीएमयू में दो मरीजों ने तोड़ा दम
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी तक ब्लैक फंगस के 308 मरीज भर्ती हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 2 मरीजों की मृत्यु हुई है. हरदोई निवासी 55 वर्षीय पुरूष और उन्नाव निवासी 59 वर्षीय पुरूष की मौत हुई. जबकि केजीएमयू अस्पताल से पिछले 24 घंटों में 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
मरीजों को नहीं किया जा रहा भर्ती
ब्लैक फंगस के मरीज दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में अस्पताल के बेड फुल हैं.जिसकी वजह से नए ब्लैक फंगस मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहे हैं. अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती होने के इंतजार में मरीज दम तोड़ दे रहे हैं. वही केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह का दावा है कि ब्लैक फंगस के मरीज को तुरंत ट्रीटमेंट दिया जा रहा है हालांकि भर्ती न होने के कारण होल्डिंग एरिया में 3 से 4 मरीज ब्लैक फंगस के इस समय भी मौजूद है.