लखनऊ:बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 मरीज आइसोलेशन में रखे गए हैं. मरकज से लौटे जमातियों को एक निजी संस्थान में क्वारेंटाइन में रखा गया था. जमातियों समेत लखनऊ से लाए गए कुल 62 लोगों का इलाज करने वाली पहली टीम रविवार को बदल गई है.
लखनऊ : कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को किया गया क्वारेंटाइन - उत्तर प्रदेश समाचार
लखनऊ के एक अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाली पहली टीम को बदल दिया गया है. पहली टीम के डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी एक निजी होटल में क्वारेंटाइन में रहेंगे.
![लखनऊ : कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को किया गया क्वारेंटाइन 25 doctors quarantined in lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6859928-789-6859928-1587310823990.jpg)
25 लोगों की टीम ने अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की कमान संभाल ली है
चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. गिरीश पांडे ने बताया उनकी टीम के सभी 25 सदस्यों के अलावा छह मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. चिकित्सक और उनकी टीम के सभी लोग होटल में 14 दोनों तक क्वारेंटाइन में रहेंगे, दूसरी टीम के लीडर डॉ. प्रमोद कुमार दोहरे, डॉ. एके चौधरी समेत 25 लोगों की टीम ने अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की कमान संभाल ली है.