उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 25 करोड़ रुपये जारी - राज्य राजमार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

उत्तर प्रदेश में राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 25 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इससे 3 राजमार्गों पर काम होना है.

लखनऊः
लखनऊः

By

Published : Jun 3, 2021, 2:08 AM IST

लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर शाहजहांपुर के 3 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यों के लिए 24 करोड़ 99 लाख 52 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है. इन परियोजनाओं की कुल लागत 46 करोड़ 60 लाख 34 हजार है, जिसमें 16 करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि का आवंटन पूर्व में ही किया जा चुका है.

इन मार्गों के लिए जारी की गई धनराशि
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शाहजहांपुर में पुवायां -निगोही मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24 किलोमीटर) बिलग्राम- साण्डी -अल्लाहगंज मार्ग (4.672 किलोमीटर का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण तथा निगोही- तिलहर मार्ग (22 किलोमीटर) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई अन्य मार्गों के चौड़ीकरण के लिए चल रहे कार्यों पर धन आवंटित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है. जिन जिलों में कर्फ्यू समाप्त किया जा चुका है, वहां तेजी से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक धनराशि आवंटित की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः सांसद डॉ. एसटी हसन का बेतुका बयान, कहा- शरीयत में छेड़छाड़ से आए दो-दो तूफान

जारी किया गया शासनादेश
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है. शासनादेश में प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि चालू कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का व्यय, उपयोग वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत किया जाए. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता व मानकों का विशेष रूप से खयाल रखा जाए तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य अनिवार्य से पूरे कराए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details