लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर शाहजहांपुर के 3 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यों के लिए 24 करोड़ 99 लाख 52 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है. इन परियोजनाओं की कुल लागत 46 करोड़ 60 लाख 34 हजार है, जिसमें 16 करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि का आवंटन पूर्व में ही किया जा चुका है.
इन मार्गों के लिए जारी की गई धनराशि
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शाहजहांपुर में पुवायां -निगोही मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24 किलोमीटर) बिलग्राम- साण्डी -अल्लाहगंज मार्ग (4.672 किलोमीटर का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण तथा निगोही- तिलहर मार्ग (22 किलोमीटर) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई अन्य मार्गों के चौड़ीकरण के लिए चल रहे कार्यों पर धन आवंटित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है. जिन जिलों में कर्फ्यू समाप्त किया जा चुका है, वहां तेजी से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक धनराशि आवंटित की जा रही है.