लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की. सीएम योगी ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना से निपटने के साथ ही प्रदेश में बेहतर इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं देने की रणनीति पर चर्चा की गई. इमरजेंसी सेवाओं के लिए सभी 75 जिलों के सरकारी अस्पतालों में 23 हजार बेड के साथ 2481 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है.
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभी यूपी में दो प्रकार के अस्पताल हैं- कोविड और नॉन कोविड. प्रदेश में 41 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड कोरोना के लिए स्थापित किए जा चुके हैं. 1,250 से अधिक वेंटिलेटर बेड और 21 हजार क्वारंटाइन बेड तैयार हैं.
स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम योगी ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए जिलों के सरकारी अस्पतालों में 23 हजार से अधिक बेड और 2481 विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार मिलेंगे. 660 निजी अस्पतालों में भी एक लाख से अधिक बेड इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार हैं.मेडिकल इन्फेक्शन रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है.