उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

71 जिलों में जीएसटी की छापेमारी, 2 करोड़ से अधिक का सामान जब्त - एडिशनल कमिश्नर सुनील राय

म

By

Published : Dec 5, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 4:19 PM IST

13:07 December 05

जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर जीएसटी राजनाथ तिवारी

लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश के 71 जिलों में जीएसटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए सर्वे की कार्रवाई की गई. राज्य जीएसटी विभाग को डाटा एनालिसिस एवं इंटेलिजेंस से कर चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. इसी सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश जीएसटी विभाग की तरफ से सोमवार को प्रदेश के 71 जनपदों में 248 टीमों के माध्यम से 290 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की गई. वहीं, देर शाम तक मिली सूचना के अनुसार 2 करोड़ 40 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है. जबकि एक करोड़ 14 लाख रुपये का टैक्स जुर्माने के रूप में जमा कराया गया है.


इस कार्रवाई के दौरान तमाम पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों (business establishments) से तमाम तरह के दस्तावेज बरामद किए गए और आगे की कार्रवाई की जा रही है. आज एक साथ हुई छापेमारी के दौरान कर चोरी के मामले में करीब 39 लाख रुपए की कर चोरी एवं जुर्माना तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तरफ से जुर्माना भी जमा कराया गया है. व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तरफ से कई अघोषित गोदाम भी छापेमारी के दौरान प्रकाश में आए हैं, जहां लगातार जांच की काृर्रवाई जा रही है. छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के करीब 1000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल शामिल था. पुलिस बल एवं अफसरों की उपस्थिति में प्रदेश भर में यह बड़ी छापेमारी राज्य कर विभाग की तरफ से की गई. राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर सुनील राय (Sunil Rai, Additional Commissioner, State Tax Department) ने बताया कि प्रदेश भर में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई करते हुए कर चोरी की जांच पड़ताल की गई है. जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उनसे जुर्माना वसूलने का भी काम किया गया है.

आजमगढ़ में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी राजनाथ तिवारी के नेतृत्व में स्टेट जीएसटी की टीम ने सोमवार को शहर के गुलामी का पुरा स्थित एक फर्नीचर की दुकान पर छापा मारा. डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी ने बताया कि गोपनीय सूचना व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम ने फर्म पर छापेमारी किया है. फिलहाल रिकार्डों की जांच पड़ताल की जा रही है. यदि फर्म के रिकार्ड में कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी पायी गई तो निश्चित तौर पर जीएसटी एक्ट के तहत फर्म व फर्म संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबी जिले में मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव में दोपहर करीब डेढ़ बजे पीएसी की एक बस व 3 अलग अलग गाड़ियों से GST के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे. यहां बीड़ी कारोबारी शमशाद के घर पुलिस के साथ दाखिल हुए. घर में महिलाएं देख अफसर उलटे पांव घर से बाहर निकल आए. इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस से महिला सिपाहियों को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया. GST अफसर ने बिना अपना परिचय बताए कहा कि टीम को सूचना मिली थी कि बीड़ी कारोबारी टैक्स चोरी कर व्यापार कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर जांच कराई गई है. शेष जानकारी मुख्यालय स्तर के जनसम्पर्क अधिकारी सूचना मीडिया में साझा करेंगे. संभल में मेंथा फर्म पर जीएसटी विभाग ने कार्रवाई की. कार्रवाई से मेंथा फर्म संचालकों में हड़कंप रहा. नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में जीएसटी विभाग ने कार्रवाई की.

2 करोड़ से अधिक का सामान जब्त, सवा करोड़ टैक्स जमाःराज्य कर विभाग की तरफ से 71 जिलों में एक साथ हुई छापेमारी की कार्यवाही में देर रात तक मिली सूचना के अनुसार 2 करोड़ 40 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है. जबकि एक करोड़ 14 लाख रुपये का टैक्स जुर्माने के रूप में जमा कराया गया है. राज्य कर अधिकारियों का कहना है कि यह फीगर देररात या कल तक और अधिक हो सकता है. अभी लगातार दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में डिप्टी सीएम, एमबीबीएस छात्र की आत्महत्या के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश

Last Updated : Dec 6, 2022, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details