उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में 248 लोगों की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 10, 2020, 3:00 PM IST

राजधानी स्थित केजीएमयू ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की कोरोना मरीजों की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक एक ही दिन में प्रदेश में 248 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को उनके मूल जनपद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

यूपी में कोरोना के 248 नए मामले
यूपी में कोरोना के 248 नए मामले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार तमाम व्यवस्थाएं कर रही है. बुधवार को केजीएमयू की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में 248 नए संक्रमित सामने आए हैं.

केजीएमयू ने बुधवार को 4,007 कोरोना सैम्पल का जांच की, इनमें 248 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में भेजे गए थे. यह संख्या इस प्रकार है.

जिला संक्रमितों की संख्या (एक दिन में)
लखनऊ 73
हरदोई 15
मुरादाबाद 46
संभल 23
बाराबंकी 68
कन्नौज 07
सीतापुर 01
शाहजहांपुर 02
अयोध्या 10
अमरोहा 02
सिद्धार्थनगर 01

बनाए गए कंटेनमेंट जोन
राजधानी लखनऊ, संभल, बाराबंकी, मुरादाबाद, अयोध्या, अमरोहा, सिद्धार्थनगर, कन्नौज, सीतापुर व शाहजहांपुर मे कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को भी वहीं के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,621 है. वहीं 21,127 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. साथ ही 862 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details