उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: प्रदेश में 4 लोगों की हुई मृत्यु, 247 मिले नए संक्रमित - कोरोना अपडेट

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस 2 लोगों की मृत्यु हुई है. 35 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 45 लोगों ने संक्रमण को मात दी है.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

By

Published : Jan 30, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मृत्यु हुई है. 247 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि बीते 24 घंटे में 474 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 5,682 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अब तक 8,650 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक 5,85,743 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.

राजधानी लखनऊ की स्थिति
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं 35 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। 45 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। राजधानी लखनऊ में वर्तमान में 1,188 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं। अब तक संक्रमण से 1,178 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 78985 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.

प्रथम चरण के तहत यूपी में 4,73,383 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया गया टीका
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के तहत उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तहत पहले चरण के तहत 9,00,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है. 5 फरवरी तक प्रथम चरण के तहत वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में अब तक प्रथम चरण के तहत चार दिनों का वैक्सीनेशन पूरा किया गया है. 4 दिनों में अब तक 4,63,383 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ विभाग के 9,00,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों के टीकाकरण के हिसाब से अब तक 51% से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details