लखनऊ:यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह कोरोना के 240 नए मरीज मिले हैं वहीं 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई.
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 89 हजार 809 टेस्ट किए गए. इस दौरान 642 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 82 मरीजों की वायरस से जान चली गई. बता दें, 42 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. गुरुवार को 1231 मरीज वायरस को हराने में सफल रहे. वर्तमान में 12,243 एक्टिव केस रह गए हैं. इनमें से 7 हजार होम आइसोलेशन के हैं.
3 फीसद है पॉजिटिविटी रेट
गुरुवार को मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.3 फीसद है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसद के ऊपर बनी हुई है.
98 फीसद रिकवरी रेट कायम
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 96 फीसद घटकर 12 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98 फीसद हो गई है.
48 जिलों में 10 से कम मरीज, लखनऊ में मौत 0
महोबा, चित्रकूट, संभल में कोरोना केस शून्य रहे. वहीं 48 जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं.
यूपी में अन्य राज्यों से 4 गुना ज्यादा टेस्ट
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में अन्य राज्यों से 4 गुना ज्यादा तक टेस्ट हुए हैं. इसमें महाराष्ट्र में प्रति पॉजिटिव केस 6.4 लोग, कर्नाटक में 11.5, केरल में 8, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 12.8, आंध्र प्रदेश में 11.4 के सापेक्ष यूपी में 30.5 लोगों के टेस्ट किए गए. यह डब्लूएचओ के मानक से ज्यादा हैं.
इसे भी पढ़ें-गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 525 नए मामले