लखनऊ:उत्तरप्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 622 अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई. इनमें से 24 कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद मंगलवार को विधानसभा के सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायकों और उनके स्टॉफ का भी कोरोना जांच करवाना सुनिश्चित किया गया है.
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होना है, जिसे देखते हुए सचिवालय के 622 अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. सोमवार की सुबह से ही विधानसभा के अंदर कोरोना वायरस की जांच शुरू हुई, जो देर शाम तक चलती रही. इस जांच में सभी सेक्शन ऑफिसर और कर्मचारी शामिल हुए.
जांच रिपोर्ट में 24 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने विधानसभा सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायकों और उनके निजी स्टाफ की जांच को लेकर बैठक की और उचित निर्देश दिए.