उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र से पहले 622 कर्मचारियों की हुई जांच, 24 मिले कोरोना पॉजिटिव

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होना है. ऐसे में एहतियात बरतते हुए सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 24 कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

24 व्यक्तियों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि
24 व्यक्तियों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि

By

Published : Aug 18, 2020, 3:38 AM IST

लखनऊ:उत्तरप्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 622 अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई. इनमें से 24 कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद मंगलवार को विधानसभा के सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायकों और उनके स्टॉफ का भी कोरोना जांच करवाना सुनिश्चित किया गया है.

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होना है, जिसे देखते हुए सचिवालय के 622 अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. सोमवार की सुबह से ही विधानसभा के अंदर कोरोना वायरस की जांच शुरू हुई, जो देर शाम तक चलती रही. इस जांच में सभी सेक्शन ऑफिसर और कर्मचारी शामिल हुए.

जांच रिपोर्ट में 24 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने विधानसभा सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायकों और उनके निजी स्टाफ की जांच को लेकर बैठक की और उचित निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति बेहद भयानक होती जा रही है. बीते 24 घंटों में सिर्फ लखनऊ में ही 595 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं 8 लोगों की मौत हो गई. लखनऊ में इस वक्त 7 हजार 223 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 50 हजार 893 है. अभी तक 1 लाख 4 हजार 808 कोरोना संक्रमितों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 4 हजार 186 कोरोना के नए मामले पाए गए है और 4 हजार 376 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 69 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कुल 2,515 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details