उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Global Investors Summit 2023 : आज बंद रहेंगे लखनऊ के 24 नामी स्कूल - 24 schools in Lucknow closed

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) के कारण आज यानी शुक्रवार को लखनऊ के 24 से अधिक नामी स्कूल बंद रहेंगे.

Etv Bharat
UP Global Investors Summit 2023 यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24 schools in Lucknow closed लखनऊ के 24 से अधिक स्कूल बंद

By

Published : Feb 10, 2023, 7:45 AM IST

लखनऊःयूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) के चलते कई रूट्स के यातायात में फेरबदल और शहर में इसके कारण बड़े ट्रैफिक को देखते हुए राजधानी के दो दर्जन से ज्यादा बड़े स्कूलों को शनिवार तक बंद कर दिया गया है. वृंदावन कॉलोनी, रायबरेली रोड, अंसल, शहीद पथ और हजरतगंज के सरकारी व निजी स्कूल प्रबंधकों ने अपने यहां पर छुट्टी घोषित कर दी है.

जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए थे कि इन्वेस्टर समिट के चलते शहर में यातायात का भारी दबाव रहेगा. जिस कारण से इस दोनों बच्चों को आने जाने में दिक्कतें हो सकती हैं जिसके चलते स्कूल प्रबंधकों को शनिवार तक अवकाश घोषित करने की गुजारिश जिला प्रशासन की ओर से किया गया था. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के चलते 10 फरवरी को यातायात की समस्या को देखते हुए राजधानी के 24 बड़े और नामी स्कूल बंद किए जाएंगे. जिला प्रशासन का कहना है कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रस्ताव स्कूलों के प्रबंधको को भेजा गया है.

जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई भी आधिकारिक आदेश नहीं जारी किया गया प्रशासन की तरफ से स्कूल प्रबंधकों से निवेदन किया गया है. सेंट फ्रांसिस, कैथेड्रल चर्च, सीएमएस के कुछ ब्रांच, क्राइस्ट चर्च, लोरेटो गर्ल्स कॉलेज और ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज और नेशनल डिग्री कॉलेज के प्रशासन से अंतिम दौर की बात हुई है, जिसमें स्कूल प्रशासन से स्कूल को अपने स्तर से बंद करने के लिए कहा गया है. हालांकि नरही, हजरतगंज स्थित एडेड स्कूल भारतीय बालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज, विशुन नारायण इंटर कॉलेज, समेत चारबाग तक के कई एडेड कॉलेजों की शिक्षकों को भी दिक्कतें होगी.

यही नहीं गोमती नगर इंदिरा नगर के स्कूलों और उन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की दिक्कतों को अभी कोई नहीं समझ रहा है. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि इस संबंध जिला प्रशासन की ओर से समिट के रूट्स पर पड़ने वाले सभी स्कूल प्रबंधकों से स्कूल बंद करने की गुजारिश की गई है. जिसके बाद कई बड़े स्कूलों ने सबमिट के रूट्स पर अपने ब्रांच को बंद करने की सहमति दी है. उन्होंने कहा कि यातायात की समस्या अगर खड़ी होगी तो समय पर शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच पाएगा, स्कूलों के शिक्षक और बच्चों की समस्याओं को ध्यान देते हुए छुट्टी कर देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- PM Modi की पंसदीदा दुकान पर चाय पीने पहुंचे अखिलेश यादव, चाय वाला बोला- मोदी है तो मुमकिन है

ABOUT THE AUTHOR

...view details