लखनऊ: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के 24 कैदियों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर की जेल में बंद 24 कैदियों को विशेष विमान के जरिए बीकेटी एयर बेस लाया गया.
लखनऊ जेल में शिफ्ट किए गए जम्मू-कश्मीर के 24 कैदी - जम्मू-कश्मीर के 24 कैदी लखनऊ किए गए शिफ्ट
जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद 24 कैदियों को राजधानी लखनऊ की जेल में शिफ्ट किया गया है. इन कैदियों को एयर फोर्स के विशेष विमान से लखनऊ लाया गया.
लखनऊ जेल में शिफ्ट किए गए कैदी.
जम्मू-कश्मीर की जेलों से हटाए गए कैदी-
- बीकेटी एयर बेस से कैदियों को विशेष वाहन से लखनऊ की गोसाईगंज जेल में शिफ्ट किया गया.
- जिला कारागार लखनऊ में पहले से ही आतंकियों और खूंखार अपराधियों समेत 47 कैदी बंद हैं.
- जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी, आतंकवादी और पत्थरबाज कैदियों को लखनऊ में शिफ्ट किया गया है.
- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद लगातार कश्मीर की जेल में बंद कैदियों को देश की विभिन्न जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है.
- इन सभी कैदियों को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.
- हाई सिक्योरिटी बैरक की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है.
Last Updated : Aug 11, 2019, 3:47 PM IST