लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें 112 मुख्यालय से 6, गीतापल्ली से 2, नटखेड़ा से 3, गोमती नगर से 2, नीलमथा से तीन, राजाजीपुरम से दो, मोहान रोड से दो, अलीगंज से एक, पुलिस लाइन से एक, मवैया से एक, आईडीएच से एक शामिल हैं. इस प्रकार कुल 24 संक्रमित मिले हैं.
लखनऊ में मिले कोरोना के 24 नए मामले, 112 हेल्पलाइन के 6 कर्मी भी पॉजिटिव - लखनऊ कोरोना न्यूज
राजधानी लखनऊ में सोमवार को 24 नए कोरोना पॉजिटव मरीज पाए गए हैं. इसमें 112 हेल्पलाइन के 6 कर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही 32 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं.
![लखनऊ में मिले कोरोना के 24 नए मामले, 112 हेल्पलाइन के 6 कर्मी भी पॉजिटिव लखनऊ में मिले कोरोना के 24 नए मामले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7729632-425-7729632-1592854994878.jpg)
राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए. इसमें 112 हेल्पलाइन के 6 कर्मी भी शामिल हैं. इन सभी का बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गया था, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. इन सभी का लखनऊ के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके साथ-साथ 32 रोगी स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. इनमें राम सागर मिश्र से 23, केजीएमयू से 9 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इसके साथ ही ग्राम तरुणा मलिहाबाद, शिव विहार कॉलोनी जानकीपुरम, विजयनगर विंध्यवासिनी नगर, नीलमथा को कंटेनमेंट जोन बनाने और गुलिस्ता कॉलोनी, चिनहट, निजामपुर मल्हौर, एलडीए कॉलोनी, अशफाक हबीब नगर, अशफाक, शालीमार अपार्टमेंट, अमन अपार्टमेंट चौपटिया को कंटेनमेंट जोन से हटाए जाने के लिए डीएम लखनऊ को भी सूचित कर दिया गया है. इसके बाद अब राजधानी लखनऊ में कुल 35 कंटेनमेंट जोन बचे हैं. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 340 है. इसके साथ-साथ अब तक 13 लोगों की कोरोना से लखनऊ में मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-लखनऊ: कानपुर बालिका संरक्षण गृह मामले पर सपा-कांग्रेस हमलावर, सरकार पर साधा निशाना