उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 नए मरीज, 96 पहुंचा आंकड़ा - यूपी में कोरोना के 24 नए मरीज

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 24 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 96 पहुंच गई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 नए मरीज

By

Published : Mar 30, 2020, 9:09 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में सैंपल जांच के लिए रिपोर्ट 24 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. हालांकि इन सभी सातों मामलों में मरीजों को अस्पतालों के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में 24 नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आई है. सभी संक्रमित मरीज कोरोना की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से सात नोएडा के एक लखनऊ, एक आगरा, एक बुलंदशहर और 14 मरीज मेरठ जिले के पाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 24 मरीज 1 दिन में पहली बार सामने आए हैं. अकेले मेरठ जिले में 14 नए मरीज 1 दिन में सामने आए हैं. इसके बाद हालांकि इन सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम चिकित्सीय सेवाएं इन सभी मरीजों को दी जा रही हैं.

इन 24 नए मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा अब 96 पहुंच गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नोएडा में मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की है.

इसे भी पढ़ें:-नोएडा लॉकडाउनः सड़कों पर लोगों की समस्या सुनने निकले कमिश्नर और डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details