लखनऊ:यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन इसका पूरी तरह से खात्म नहीं हो सका है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अभी भी मरीजों के ग्राफ में उठापटक जारी है. वहीं, शुक्रवार को 24 नए संक्रमितों के मिलने की सूचना सामने आई है. हालांकि, इन संक्रमितों की फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. इधर, नई सरकार के गठन के बाद चिकित्सकों के तबादले का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर नामों की सूची भी मांगी गई है.
इनका होगा ट्रांसफर:स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) डॉ. राजगणपति ने सभी सीएमओ को आदेश जारी किया है. इसमें लेवल वन से लेकर लेवल तीन तक के डॉक्टरों की लिस्ट मांगी गई है. मंडल में 7 साल व जिले में 3 साल से अधिक समय से तैनाती वाले डॉक्टरों का तबादला किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - भाई हों तो ऐसे, दिव्यांग बहन को डोली में ले जाते हैं एग्जाम सेंटर तक
19 जिलों में केस शून्य: राज्य में मंगलवार को 60 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे. वहीं, 24 घंटे में 62 नए मरीज पाए गए तो 44 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. गौर हो कि यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 80 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे.