लखनऊ: डायल 112 मुख्यालय में 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गाजियाबाद उपकेंद्र में 50 पुलिस कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराई गई थी. इनमें 11 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गाजियाबाद उपकेंद्र में एक कर्मी पहले से ही कोविड-19 संक्रमित था. वहीं लखनऊ में 12 पुलिस कर्मचारी संक्रमित हैं. ऐसे में डायल 112 में अब कुल 24 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
लखनऊ स्थित डायल 112 मुख्यालय में 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इनके संपर्क में आने वाले 40 कर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं गाजियाबाद में 11 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गाजियाबाद उपकेंद्र को 48 घंटे के लिए पुनः बंद कर दिया गया है.