उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर बोले किरेन रिजीजू, इस तरह के महोत्सव से देश-प्रदेश का होगा विकास - yuva mahotsav 2020

राजधानी लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मौजूद गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि लखनऊ में महोत्सव का आयोजन काफी वृहद स्तर पर हो रहा है, इससे देश के साथ-साथ प्रदेश का भी विकास होगा.

etv bharat
23वें युवा महोत्सव का आयोजन

By

Published : Jan 12, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 5:17 PM IST

लखनऊ: स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती के मौके पर राजधानी में रविवार को 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी ने किया. वहीं महोत्सव की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने की.

23वें युवा महोत्सव का आयोजन.

वृहद स्तर पर महोत्सव का आयोजन
5 दिन तक चलने वाले 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ रविवार को हुआ. करीब 7,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इस महोत्सव में शिरकत की. कार्यकम को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि हर साल आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में इस बार काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी में होने वाला यह महोत्सव काफी वृहद स्तर पर हो रहा है, ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला.

देश के साथ प्रदेश का होगा विकास
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मैं सलाम करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ को यह मौका देकर बड़ा काम किया है. इससे देश के साथ-साथ प्रदेश का भी विकास होगा. सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इस महोत्सव को देखकर गर्व महसूस करेगी.

इसे भी पढ़ें:- 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्‍सव का आगाज, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

Last Updated : Jan 12, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details