उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊः राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से, 7 हजार प्रतिभागी करेंगे शिरकत

By

Published : Jan 7, 2020, 9:02 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव पहली बार आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इस महोत्सव में 37 राज्यों के प्रतिभागी शिरकत करेंगे.

etv bharat
12 से 16 जनवरी के बीच 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन.

लखनऊःराजधानी में 12 से 16 जनवरी के बीच 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा. महोत्सव के मद्देनजर प्रदेश के युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी और प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उपेंद्र तिवारी ने महोत्सव की तमाम जानकारियों को साझा किया.

12 से 16 जनवरी के बीच 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन.
सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि 12 से 16 जनवरी तक चलने वाले युवा महोत्सव का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. वहीं महोत्सव का समापन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी. साथ ही उपेंद्र तिवारी ने बताया कि यह महोत्सव पहली बार लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के करीब 7 हजार प्रतिभागी शिरकत करेंगे, जिनकी उम्र 15 से 30 के बीच होगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने युवा महोत्सव की तैयारियों पर की बैठक, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल

18 विधाओं में महोत्सव का आयोजन
प्रमुख सचिव युवा कल्याण मंत्री डिंपल वर्मा ने बताया कि यह महोत्सव 18 विधाओं में सम्पन किया जाएगा. इसमें डांस, गाना, लोकगीत आदि कार्यक्रम शामिल होंगे. साथ ही डिंपल वर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव की वेबसाइट पर जाकर भी प्रतिभागी अपना आवेदन कर सकते हैं.

स्वागत काउंटर और पूछताछ केंद्र
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 7 हजार प्रतिभागियों को ठहरने की व्यवस्था 5 स्थलों पर की गई है. प्रतिभागियों की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए एसडीएम स्तर के अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे. साथ ही अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 10 जनवरी से शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और एयरपोर्ट पर स्वागत काउंटर और पूछताछ केंद्र खोल दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में होगा 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
महोत्सव में क्या रहेगा खास

  • 18 विधाओं में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
  • सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.
  • राजधानी के रूमी गेट, 1090 चौराहा और जीपीओ में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
  • 37 राज्यों के प्रतिभागी महोत्सव में शिरकत करेंगे.
  • 12 जनवरी को सीएम योगी सभी प्रतिभागियों को रात्रि भोज देंगे.
  • 13 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी प्रतिभागियों को रात्रि भोज देंगी.
  • विजेताओं को मिलने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया गया है.
  • प्रथम स्थान वाले प्रतिभागी को एक लाख, द्वितीय स्थान वाले को 75,000 और तृतीय स्थान वाले को 50,000 की राशि दी जाएगी.
  • शहर की जनता के लिए कोई भी फीस नहीं रखी गई है, एंट्री फ्री होगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: योगी देंगे अधिकारियों को निर्देश, आज होंगी 3 बड़ी बैठकें

ABOUT THE AUTHOR

...view details