लखनऊ : राजधानी के कानपुर रोड स्थित सीएमएस स्कूल (City Montessori School) के प्रेक्षागृह में पांच दिवसीय विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 23वां अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन (23rd International Conference of Chief Justices) शुरू हुआ. इस सम्मलेन में विश्व के 57 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों व प्रख्यात हस्तियों का स्वागत संस्थापक शिक्षाविद डॉ. जगदीश गांधी ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सीएमएस छात्रों एवं गाजे बाजे संग पुष्पगुच्छ भेंटकर किया.
मुख्य न्यायाधीशों का 23वां अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन, रक्षामंत्री ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को किया सम्मानित - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) कानपुर रोड सीएमएस स्कूल (City Montessori School) ऑडिटोरियम पहुंचे. उन्होंने मॉरीशस से पधारे राष्ट्रपति मा पृथ्वीराज सिंह रूपन को महात्मा गांधी अवार्ड फॉर वर्ल्ड यूनिटी से सम्मानित किया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने पेरू के सुपरियर कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति जोसेफ विसेंटा इजगा पेलेग्रिन को सम्मानित किया.
इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) कानपुर रोड सीएमएस स्कूल ऑडिटोरियम पहुंचे. उन्होंने मॉरीशस से पधारे राष्ट्रपति मा पृथ्वीराज सिंह रूपन को महात्मा गांधी अवार्ड फॉर वर्ल्ड यूनिटी से सम्मानित किया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने पेरू के सुपरियर कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति जोसेफ विसेंटा इजगा पेलेग्रिन को सम्मानित किया. इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने बताया कि यह 23वां अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन का समापन 22 नवम्बर को होगा. इस अवसर पर उन्होंने देश विदेश से पधारे सभी न्यायविदों, कानूनविदों व अन्य मुख्य हस्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानवता को विनाश से बचाने के लिए विश्व एकता व विश्व शांति के अतिरिक्त कोई और विकल्प नहीं है. सीएमएस के साठ हजार छात्रों की अपील पर विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं कानूनविदों का पधारना न सिर्फ सीएमएस के लिए अपितु लखनऊवासियों के लिए गर्व का विषय है. हमें विश्वास है कि यह सम्मलेन विश्व के ढाई अरब बच्चों एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित व सुखमय भविष्य की गारंटी के लिए सफल होगा. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि शनिवार को सुबह 9:00 बजे इस सम्मलेन का औपचारिक उद्घाटन होगा।
इस अवसर पर मॉरीशस के महामहिम इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इसके पूर्व सीएमएस छात्रों एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरानी चुंगी से सीएमएस ऑडिटोरियम तक विश्व एकता मार्च रैली निकाली जायेगी. शाम 8:30 बजे समस्त देशों से पधारे अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर रात्रिभोज में सम्मलित हुए.