उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2390 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सूची

उत्तर प्रदेश में कोरोना का खतरा टला नहीं है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 2390 मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश भर में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

कोरोना के 2390 नए मामले
कोरोना के 2390 नए मामले

By

Published : Nov 19, 2020, 7:57 AM IST

लखनऊ:पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की रफ्तार धीमी हुई थी, लेकिन अब फिर से कोरोनावायरस ने तेजी से प्रदेश में अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में कोरोना के 2390 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

5 जिलों में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए
कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में इन जिलों में आज सर्वाधिक कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए, जिनमें राजधानी लखनऊ में 294, गाजियाबाद में 134, प्रयागराज 145, मेरठ में 260, गौतम बुध नगर में 179, वाराणसी 85 में कोरोना के मरीज सामने आए हैं.

एक दिन में कोरोना से 30 मौतें
प्रदेश भर में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 30 लोगों की मौत प्रदेशभर में हुई है. यह सभी बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती थे. इसके बाद आज इलाज के दौरान इन सभी की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है.

लगातार घट रही सक्रिय मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आज प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाने वाली कोरोना अपडेट में सामने आया है जिसमें बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2390 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 24 घंटे मे 2529 लोगों को कोरोना से ठीक भी किया जा चुका है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 30 लोगों की मौत हो गई हैं. प्रदेश भर में 21954 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. जिनका इलाज प्रदेश भर के सभी कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 7441 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी में अब तक 487221 लोगों को ठीक किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details