उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 2,366 नए मामले, 23 की मौत - लखनऊ खबर

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,366 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25,639 हो गई है.

यूपी में कोरोना के 2,366 नए मामले
यूपी में कोरोना के 2,366 नए मामले

By

Published : Nov 27, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बुधवार को 2,366 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25,639 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 23 मरीजों की मौत हो चुकी है.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

इन 5 जिलों में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित
शुक्रवार को जिन जिलों में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए हैं, उनमें राजधानी लखनऊ में 306 ,गाजियाबाद में 201 , प्रयागराज 70, मेरठ में 240 ,गौतमबुद्ध नगर में 199, वाराणसी 130 में कोरोना के मरीज सामने आए हैं.

प्रदेश में आज कोरोना से 23 मौतें
आज कोरोना से संक्रमित 23 लोगों की मौत प्रदेशभर में हुई है. यह सभी बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती थे. जहां पर इनका इलाज चल रहा था. इसके बाद आज इलाज के दौरान इन सभी की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है.

फिर से बढ़ने लगी सक्रिय मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाने वाली कोरोना अपडेट मे सामने आया है कि बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2366 नए मामले सामने आए हैं. वहीं उसके साथ साथ 24 घंटे मे 2058 लोगों को कोरोना से सही भी किया जा चुका है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हो गई है. और प्रदेश भर में 25,639 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 7,697 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी में अब तक 5,04,411 लोगों को ठीक किया जा चुका है.

सरकार ने कोरोना मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नंबर भी जारी किए हैं. हेलो डॉक्टर सेवा में 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145 पर जानकारी ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details