लखनऊ: यूपी में अब तक 55 हजार 588 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2308 मामलों की पुष्टि हुई है. हालांकि सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आएगी. अगर कोई दवा मरीजों के लिए आवश्यक है तो वह उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही सीएम ने कहा कि इसके लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी.
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एक पोस्टर डिजाइन किया जा रहा है. इसमें पहला बिंदु यह कि मास्क लगाना जरूरी है तो वहीं दूसरा दो गज की दूरी बनाना जरूरी है. हाथ बार-बार साबुन से धोएं. चौथे बिंदु में इम्यूनिटी बढ़ाने का संदेश दिया गया.
प्रदेश में अब तक 16 लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच
यूपी में इस वक्त 20 हजार 825 एक्टिव कोरोना के केस हैं. वहीं अब तक हुए कुल संक्रमित मरीजों में से 33 हजार 500 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना से उत्तर प्रदेश में अब तक 1263 लोगों की मौत हुई है. इस समय आइसोलेशन वार्ड में 20 हजार 829 लोगों को रखा गया है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में 4264 लोगों को रखा गया है, जिनका सैंपल लिया जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 45650 से अधिक सैंपल्स की जांच हुई है. प्रदेश में अब जांच की संख्या लगभग 16 लाख हो गयी है. आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अब तक तीन लाख 50 हजार 437 लोगों को फोन कर सचेत किया गया है, जिन्हें एलर्ट जनरेट हुए हैं.
होम आइसोलेशन के लिए ये शर्ते होंगी जरूरी
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कई प्रकार से चिकित्सा व्यवस्था शुरू की गई है. अब बिना लक्षण वाले कोरोना के मरीज अपने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर सकते हैं. इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. घर में दो शौचालय होने अनिवार्य हैं. देखरेख करने के लिए आपके पास एक व्यक्ति होना चाहिए. इन सबके साथ चिकित्सक सारी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर होम आइसोलेशन की अनुमति देगा.