लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग नेकोरोना वायरस से सम्बन्धिक आकंड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 2,308 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 34 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 2,308 नए मरीज, 34 मौतें - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1645 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. सोमवार को यूपी में कोरोना के 2,308 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.
यूपी के पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटे में 310 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 1,645 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 33,500 पर पहुंच गया है. इसके अलावा 20,825 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.