लखनऊ:प्रदेश सरकार ने कोरोना के मौजूदा संकट में दिहाड़ी मजदूरों से लेकर अन्य जरूरतमंदों की चिंता की है. इनके लिए कम्युनिटी किचन और अन्य माध्यमों से भोजन एवं जरूरी चीजें लगातार मुहैया कराई जा रही हैं. निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक, शहर और गांव में ठेला और खोमचा लगाकर रोज गुजारा करने वाले लोग सरकार की प्राथमिकता में हैं.
लॉकडाउन के बाद सरकार ने इनके खातों में एक-एक हजार रुपये की धनराशि भेजी है. अब तक 230.75 करोड़ धनराशि भेज चुकी है. इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं पा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इनके खातों में पैसे भेजने की जिम्मेदारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) आलोक टंडन की अध्यक्षता में गठित कमेटी को सौंपी थी. यह कमेटी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित 11 कमेटियों में से एक है.
निर्माण कार्य से जुड़े 13.29 लाख श्रमिकों के खातों में 133 करोड़ रुपये भेजे
आईआईडीसी से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य से जुड़े 13.29 लाख श्रमिकों के खातों में अब तक करीब 132.94 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. इसी तरह नगरीय क्षेत्र के दिहाड़ी श्रमिकों को 55.71 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों के खाते में 42.10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इनमें से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या करीब 10 लाख है.