लखनऊ:यूपी के 23 पीसीएस अफसरों के आईएएस बनने के बाद केंद्र सरकार ने प्रमोशन की अधिसूचना जारी कर दी है. पिछले दिनों दिल्ली में हुई डीपीसी की बैठक में इन अधिकारियों के प्रमोशन का फैसला हुआ था. वहीं केंद्र सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इन्हें आईएएस अधिकारी का ग्रेड पे मिल गया है.
- यूपी के 23 PCS अधिकारियों के IAS प्रमोशन की अधिसूचना जारी
- केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
- दिल्ली में प्रमोशन को लेकर हुई थी बैठक
इसमें सूचना निदेशक शिशिर सिंह आईएएस बने. मुख्य सचिव के स्टॉफ अफसर विशाल भारद्वाज, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला, प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार, देवीशरण उपाध्याय, चंद्रभूषण बने, बृजराज सिंह यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आईएएस बने हैं. महेंद्र वर्मा, राहुल सिंह, अनीता वर्मा सिंह, जितेंद्र सिंह, आलोक सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश पटेल, अच्छे लाल सिंह, धीरेंद्र सिंह सचान, रघुवीर, कंचन सरण और वंदना वर्मा आईएएस अधिकारी बने हैं. इन अधिकारियों के प्रमोशन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. आईएएस अधिकारियों का ग्रेड पे दे दिया गया है. अगले आदेश तक सभी अधिकारी अपने मौजूदा पदों पर तैनात रहेंगे.