पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 226 नए मामले आए सामने - covid 19
उत्तर प्रदेश में रविवार को 226 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. लखनऊ समेत प्रदेश भर में 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 369 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. रविवार को पूरे प्रदेश में ढाई सौ से भी कम मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 226 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 369 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. यूपी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5525 बची है. यूपी में अब तक कुल 5 लाख 86 हजार 116 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर वापस जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 18, मेरठ में 18 मरीज, कानपुर नगर में 16 मरीज मिले हैं. वहीं 30 शहरों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. लखनऊ में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और बलरामपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई हैं.