उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 2,250 नए मरीज, 38 मौतें - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को 2,250 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 49,247 पहुंच गई है.

uttar pradesh corona updates
यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या.

By

Published : Jul 19, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 10:44 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से सम्बन्धित आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 2,250 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 392 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर जिला है, जहां 168 मरीज मिले हैं. जबकि, तीसरे नंबर पर मौजूद गौतमबुद्ध नगर में 125 नए मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं.

पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में 1,181 मरीज प्रदेशभर के अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 29, 845 पहुंच गया है. इसके अलावा 18, 256 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं. मृतकों की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है. वहीं अब तक प्रदेश में कुल 1,146 लोग कोरोना की जद में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
Last Updated : Jul 19, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details