लखनऊ: रेल मार्ग के जरिए 11वें चरण में जमशेदपुर से चेन्नई, लखनऊ और दिल्ली के लिए ऑक्सीजन भेजी गई है. इस चरण में जीवन रक्षक ट्रेन से कुल 224 टन लिक्विड ऑक्सीजन को टाटानगर गुड्स यार्ड से रवाना किया गया.
देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी है. इसे देखते हुए सरकार की ओर से विभिन्न प्रदेशों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन मंगाया जा रहा है. इसके तहत जमशेदपुर के बर्मा माइंस क्षेत्र स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से रेल और सड़क मार्ग से ऑक्सीजन भेजा जा रहा. शनिवार रात टाटानगर गुड्स यार्ड से रेलमार्ग के जरिए 11वें चरण में जीवन रक्षक ट्रेन से चेन्नई, लखनऊ और दिल्ली के लिए ऑक्सीजन रवाना की गई.