उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: संक्रमण के 2,237 नए मामले, रिकवरी रेट पहुंचा 93.45 - अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,237 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 644 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद रिकवरी रेट बढ़कर 93.45 प्रतिशत पहुंच गया है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद .
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद .

By

Published : Oct 30, 2020, 7:50 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,237 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 2,590 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 644 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे अब रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 93.45 फीसद हो गया है. मौजूदा समय में प्रदेश में 24 हजार 471 कोरोना के एक्टिव केस हैं.वहीं, एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

होम आइसोलेशन में 2.59 लाख लोग हुए ठीक

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 2 लाख 70 हजार 897 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा लिए हैं. इनमें से 2 लाख 59 हजार 619 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है.प्रदेश में मेहंदी आर्टिस्ट, ब्यूटी पार्लर के समस्त कर्मचारियों की फोकस सैंपलिंग की जा रही है.

प्रदेश में 28 अक्टूबर को सरकारी अस्पतालों में 6,478 बच्चों ने जन्म लिया है, जिसमें से 6,214 नॉर्मल डिलीवरी और 264 की सिजेरियन डिलीवरी हुई है.अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बच्चों का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ सेंटर और जिला अस्पताल में किया जा रहा है, इसलिए सभी को अपने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर समय से टीका लगवा लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, लखनऊ रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details