लखनऊ: KGMU में 5820 सैंपल्स की जांच में 221 कोरोना पॉजिटिव
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को आए 5,820 सैंपल की जांच की गई थी. इसमें 221 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी मामले अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं.
केजीएमयू, फाइल फोटो.
By
Published : Jul 14, 2020, 12:07 PM IST
लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर रोज अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल आते हैं. सोमवार को आए 5,820 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें अलग-अलग जिलों से 221 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में जांच किए गए सैंपल में लखनऊ के सबसे अधिक रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में पाए गए पॉजिटिव व्यक्तियों में 1, 2 और 6 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं.
सोमवार को जांच में पॉजिटिव आए मरीजों का आंकड़ा
जिला
संक्रमितों का आंकड़ा
लखनऊ
70
संभल
47
हरदोई
24
मुरादाबाद
22
शाहजहांपुर
20
कन्नौज
10
गोरखपुर
01
लखीमपुर खीरी
01
बाराबंकी
01
इन सभी मरीजों में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं. इन सभी व्यक्तियों की जानकारी संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जुटाई जा रही है.
प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 38,551 हो गया है. इनमें 12,972 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 955 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई हैं.