लखनऊः राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार सुबह 2200 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बीते दिन 24 घंटे में सर्वाधिक 12,787 मरीज संक्रमित मिले हैं. जबकि इलाज के दौरान 48 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राजधानी कोरोना इलाज को लेकर अस्पतालों में मारामारी चल रही है.
प्रदेश में तेजी से बढ़ा कोरोना
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है. पिछले साल 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस वर्ष शनिवार को सुबह छह बजे तक अब तक के सर्वाधिक 12,787 मरीज पाए गए और 48 मरीजों की मौत हो गई. उधर, राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं. गंभीर मरीजों की पांच-पांच दिन से आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 थे, वहीं 10 अप्रैल को बढ़कर 58,801 हो गए हैं. ऐसे में 41 दिनों में सक्रिय मामले 29.4 गुना बढ़ गए हैं.