लखनऊ: बीती रात राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मृतक युवक का नाम आशीष है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
लखनऊ: 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या - लखनऊ युवक की पीट-पीट कर हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक आशीष (फाइल फोटो)
अभी तक नहीं दर्ज कराई गई है शिकायत
देर रात युवक की हत्या की घटना के बाद से इलाके में दहशत है, तो वहीं लोगों में काफी आक्रोश भी है. पुलिस के अनुसार अभी परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
Last Updated : May 28, 2020, 8:37 AM IST