लखनऊ: राजधानी के नक्खास इलाके में बीती रात सेतु निगम ब्रिज निर्माण कार्य में लगी गाड़ी ने एक 22 वर्षीय युवती को रौंद दिया. युवती के साथ स्कूटी पर एक और युवती थी. बाजार जाने समय पीछे से गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई. दोनों लोग नीचे गिर गए. मृतका के परिजनों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
लखनऊ: सेतु निर्माण कार्य में लगी गाड़ी ने युवती को कुचला, मौत - सड़क हादसे में युवती की मौत
राजधानी लखनऊ में बुधवार को गाड़ी की टक्कर से सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. मामले में पीड़ित परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.
लखनऊ के पुराने इलाके में महीनों से सेतु निगम के ब्रिज निर्माण का कार्य हो रहा है. निर्माण कार्य के चलते अब तक दो लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं कई राहगीर बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. बावजूद इसके सेतु निगम की तरफ से अभी तक सुरक्षा व्यवस्था के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए. निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते बुधवार को फिर एक हादसा हो गया.
22 वर्षीय सरिता ऐशबाग के मोती नगर इलाके के लिए अपनी स्कूटी से निकली थी. सरिता के साथ एक युवती भी थी. युवती स्कूटी चला रही थी और सरिता स्कूटी पर पीछे सवार थी. घायल युवती के मुताबिक, नक्खास चौराहा पर निर्माण काम में लगी गाड़ी ने टक्कर मार दी और उस गाड़ी के पहिए के नीचे आने से सरिता की मौत हो गई. हालांकि दूसरी युवती को भी चोटें आई हैं. मामले में सरिता के परिजनों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही गरीब परिवार को मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई.