उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विभिन्न प्रदेशों से यूपी आए 22 हजार प्रवासी मजदूर, 450 बसों से रवाना - up corona

कोरोना का आंकड़ा लगातार जिस तरह तेजी से बढ़ रहा है. उससे लोग घबरा गए हैं. वे दूसरे राज्यों से कामकाज छोड़ अपने घरों को वापस लौटने लगे हैं. अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटने वालों में हजारों प्रवासी मजदूर शामिल हैं.

प्रवासी मजदूरों का पलायन.
प्रवासी मजदूरों का पलायन.

By

Published : Apr 21, 2021, 9:32 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से यूपी के विभिन्न जनपदों तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए बुधवार को लखनऊ से 450 बसें संचालित की गईं. इसके अलावा ट्रेन से भी यात्रियों का आना जारी है. यात्रियों की बड़ी संख्या के चलते रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कोरोना के नियम भी तार-तार हो रहे हैं. मुंबई से पुष्पक समेत अन्य ट्रेनों से 6 हजार के करीब यात्री चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर से बसों से रवाना किए गए. तकरीबन 14 हजार यात्रियों को आलमबाग, चारबाग और कैसरबाग बस स्टेशन से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए भेजा गया.

रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी बसें.

उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

पुष्पक ट्रेन के बुधवार को मुंबई से आने के बाद रेलवे कर्मी और सुरक्षा बलों ने यात्रियों को लाइन से बाहर निकाला. स्टेशन के अंदर तो कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन कराया गया, लेकिन स्टेशन के बाहर इक्टठा हुए यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग हवा हो गई. कुछ यात्री मौके पर बस में बैठ गए और काफी यात्री ई-रिक्शा, ऑटो पकड़कर अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गए.

लखनऊ रेलवे स्टेशन.

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: 24 घंटे में मिले 33,214 नए मरीज, 187 लोगों की मौत

श्रमिकों का नहीं हुआ टेस्ट

पंजाब, गुजरात, दिल्ली और मुंबई, से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोराना जांच नहीं हो रही है. यात्रियों की भारी भीड़ के आगे कोविड जांच टीम के सदस्य काफी कम हैं. यही वजह है कि 100 में 90 यात्री बिना जांच कराए ही अपने घरों की तरफ बेफिक्री से रवाना हो रहे हैं. रेलवे से जुड़े कर्मचारी बताते हैं कि स्टेशन पर प्रतिदिन 400 के करीब टेस्ट हो रहे हैं, जिसमें एंटीजन में 30 से 40 यात्री पॉजिटिव आ रहे हैं.

दूसरे राज्यों आते यात्री.

ये है आने वाले यात्रियों की संख्या

  • दिल्ली से बुधवार को 707 बसों से यूपी आए 28 हजार 280 यात्री
  • लखनऊ मेल, शताब्दी समेत अन्य ट्रेनों से 13 हजार यात्री पहुंचे
  • मुंबई, सूरत और पंजाब की ट्रेनों से आए तकरीबन 9 हजार यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details