लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से यूपी के विभिन्न जनपदों तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए बुधवार को लखनऊ से 450 बसें संचालित की गईं. इसके अलावा ट्रेन से भी यात्रियों का आना जारी है. यात्रियों की बड़ी संख्या के चलते रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कोरोना के नियम भी तार-तार हो रहे हैं. मुंबई से पुष्पक समेत अन्य ट्रेनों से 6 हजार के करीब यात्री चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर से बसों से रवाना किए गए. तकरीबन 14 हजार यात्रियों को आलमबाग, चारबाग और कैसरबाग बस स्टेशन से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए भेजा गया.
उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पुष्पक ट्रेन के बुधवार को मुंबई से आने के बाद रेलवे कर्मी और सुरक्षा बलों ने यात्रियों को लाइन से बाहर निकाला. स्टेशन के अंदर तो कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन कराया गया, लेकिन स्टेशन के बाहर इक्टठा हुए यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग हवा हो गई. कुछ यात्री मौके पर बस में बैठ गए और काफी यात्री ई-रिक्शा, ऑटो पकड़कर अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गए.