लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाए जाने के संबंध में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. पदोन्नत वाले अफसरों को पीसीएस संवर्ग छोड़ने को कहा गया है. ज्ञात हो अगस्त माह में पीसीएस संवर्ग से आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में 22 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लगी थी.
यूपी के 22 पीसीएस अफसरों के आईएएस बनने का आदेश जारी - pcs officers promotion
उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस अधिकारी आईएएस संवर्ग में प्रमोट कर दिए गए हैं. डीपीसी के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में परिवीक्षा पर नियुक्ति के विषय में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
![यूपी के 22 पीसीएस अफसरों के आईएएस बनने का आदेश जारी
यूपी के 22 पीसीएस अफसरों के आईएएस बनने का आदेश जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8633864-574-8633864-1598930929675.jpg)
डीपीसी के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में परिवीक्षा पर नियुक्ति के विषय में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी. इसके आधार पर प्रमोशन पाने वाले अधिकारी आईएएस संवर्ग का कार्यभार ग्रहण करेंगे. जल्द ही राज्य सरकार इन अफसरों को नई तैनाती दे सकती है.
पीसीएस से आईएएस बनने वालों में उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश सिंह, बद्रीनाथ सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अविनाश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जय शंकर दुबे, आशुतोष कुमार द्विवेदी, राकेश चंद्र शर्मा, मनोज कुमार, आनंद कुमार, आलोक कुमार, राज कुमार-प्रथम, सौम्य श्रीवास्तव, गरिमा यादव, शीलधर सिंह यादव, अनिल कुमार यादव, जंग बहादुर यादव- प्रथम, ओम प्रकाश वर्मा, अजय कांत सैनी, गिरिजेश कुमार त्यागी और राकेश कुमार मालपानी शामिल हैं.