लखनऊ: पीसीएस संवर्ग से आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए संघ लोकसेवा आयोग दिल्ली में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक संपन्न हो गई है. इस डीपीसी में 22 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में पदोन्नति की मंजूरी दी गई है. लोकसेवा आयोग के आदेश जारी करने के उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार इन अधिकारियों को आईएएस के रूप में तैनात करेगी.
यूपी के 22 पीसीएस अफसरों की आईएएस संवर्ग में पदोन्नति - यूपी पीसीएस एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी
यूपी के 22 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में पदोन्नति की मंजूरी दी गई है. लोक सेवा आयोग के आदेश जारी करने के उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार इन अधिकारियों को आईएएस के रूप में तैनात करेगी.
सीएम योगी.
पीसीएस से आईएएस बनने वालों में यूपी पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश सिंह, बद्रीनाथ सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अविनाश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जय शंकर दुबे, आशुतोष कुमार द्विवेदी, राकेश चंद्र शर्मा, मनोज कुमार, आनंद कुमार, आलोक कुमार, राज कुमार-प्रथम, सौम्य श्रीवास्तव, गरिमा यादव, शीलधर सिंह यादव, अनिल कुमार यादव, जंग बहादुर यादव-प्रथम, ओम प्रकाश वर्मा, अजय कांत सैनी, गिरिजेश कुमार त्यागी और राकेश कुमार मालपानी शामिल हैं.