लखनऊ : प्रदेश के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में एमआरआई की मशीन नहीं होने के चलते मरीज को मजबूरी में या तो निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में जाना पड़ता है या फिर बड़े मेडिकल संस्थानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. आलम यह है कि बड़े मेडिकल संस्थानों में प्रदेश के दूसरे जिले से आए मरीज को एक या दो महीने की तारीख दी जाती है. ऐसे में मजबूरी के चलते गरीब वर्ग के मरीज एमआरआई जांच ही नहीं करवा पाते हैं. इसको देखते हुए नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा 31 मशीनें खरीदी जाएंगी.
31 एमआरआई मशीनें खरीदी जाएंगी : गुणवत्ता युक्त चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक संसाधन जुटाए जा रहे हैं. इसके तहत 31 एमआरआई मशीनें खरीदी जाएंगी. इनमें से 22 मशीनें नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों में स्थापित होंगी, अन्य नौ एमआरआई मशीनें स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित सरकारी जिला अस्पतालों में भेजी जाएंगी, जिससे हर वर्ग के मरीजों के लिए एमआरआई जांच करना आसान हो जाएगा. दरअसल, जटिल बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर एमआरआई जांच के लिए लिखते हैं. ऐसे में जब कोई मरीज जांच नहीं कर पता है तो मरीज का समय पर समुचित इलाज भी नहीं हो पता है. अब जब सरकारी संस्थानों में बिना दिक्कत एमआरआई जांच हो सकेगी तो मरीजों का इलाज भी सही समय पर हो सकेगा.