लखनऊ:देशभर में फैली कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लागू है. काम न होने के चलते देश के कई राज्यों में मजदूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उनके घर भेजा जा रहा है. राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में छत्तीसगढ़ के करीब 22 कामगार फंसे हुए हैं. यह लोग अपने-अपने घरों को पहुंचने के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं.
ईटीवी भारत के संवाददाता ने इनसे बात की. इन लोगों ने यह भी बताया कि यहां कोई रोजगार नहीं बचा है और काफी समय से खाना भी नसीब नहीं हुआ है. वहीं एक महिला का कहना है कि पति बाहर हैं वह यहां से कैसे छत्तीसगढ़ पहुंचे. इनका कहना है कि अगर कोई सुविधा नहीं मिली तो वो पैदल ही छत्तीसगढ़ जाने को मजबूर होंगे.
राजाजीपुरम इलाके में छत्तीसगढ़ के 22 कामगार फंसे. बातचीत में एक मजदूर रामानंद ने बताया कि यहां हम करीब 22 लोग मजदूरी करते हैं. हम सभी लोग छत्तीसगढ़ के हैं. लॉकडाउन के कारण हम लोगों को खाने-पीने को कुछ नहीं मिल रहा है. इन मजदूरों का कहना था कि इन लोगों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि हम गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है. बच्चों के लिए खाना मांग कर ला रहे हैं. तो वहीं कभी कोई सैनिटाइज करने भी नहीं आया.
छत्तीसगढ़ की रहने वाली उर्मिला कहती हैं कि कुछ लोग बस एक दिन खाना देने के लिए आए थे. उसके बाद कोई नहीं आया. मैं और मेरे बच्चे यहां पर हैं, पति बाहर गुजरात में हैं. दो चार पैसे जो थे उसी से काम चल रहा था. अब सरकार से यही गुहार है, कि वो हम लोगों को हमारे घर पहुंचा दे.