उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने किए 22 IAS और 28 PCS के ट्रांसफर - 22-ias and 28 pcs transferred in uttarpradesh

etv bharat
योगी सरकार ने किए 22 IAS और 28 PCS के ट्रांसफर

By

Published : Jan 1, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:23 PM IST

14:24 January 01

उत्तर प्रदेश में 22 IAS और 28 PCS के ट्रांसफर अधिकारियों का तबादला किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई तबादले किए जा चुके हैं.

लखनऊ:योगी सरकार ने 22 आईएएस और 28 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. आईएएस अफसर मोनिका एस गर्ग को प्रमुख सचिव महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, महानिदेशक राज्य पोषण मिशन और विशेष कार्य अधिकारी नोएडा से हटा दिया गया है. फिलहाल उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. 

तबादलों की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पांचों सालों तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सचिव और प्रमुख सचिव रहीं अनीता सिंह को सरकार के सबसे महत्वपूर्ण विभाग पंचायती राज का प्रमुख सचिव बना दिया गया है. अनीता सिंह मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनकी विशेष सचिव रही हैं. वहीं राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए अनीता सिंह बाराबंकी की डीएम थीं. उसी दौरान राजनाथ सिंह ने बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. 

22 आईएएस अफसरों के हुए तबादले

  • आईएएस अफसर पंकज कुमार को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मिशन निदेशक एनएचएम से प्रमुख स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है. वहीं अमोद कुमार को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन से प्रमुख सचिव नियोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है.
  • श्रीमती वीणा कुमार मीणा को प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग यूपी शासन से प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का प्रभार हटाते हुए शेष पदभार बनाए रखते हुए प्रमुख सचिव महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन और महानिदेशक राज्य पोषण मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • डॉ. रोशन जैकब को विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग यूपी शासन और निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म यूपी शासन से सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग यूपी शासन, निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म यूपी के पद पर तैनात किया गया है.
  • अनुराग श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन और विशेष कार्य अधिकारी नोएडा एवं परियोजना निदेशक समुदाय परियोजना यूपी व मिशन निदेशक ग्रामीण पेयजल मिशन यूपी लखनऊ से प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश शासन, मिशन निदेशक ग्रामीण पेयजल मिशन के पद पर तैनात किया गया है.
  • अनीता सिंह को प्रमुख सचिव लघु सिंचाई विभाग यूपी शासन से प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग यूपी शासन के पद पर भेजा गया है. वही दिनेश चंद्र को सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग के पद पर, गौरव दयाल को प्रभारी आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, प्रबंध निदेशक यूपी राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड स्टेट कंपनी लिमिटेड सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड, यूपी वित्तीय निगम तथा आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ से आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के पद पर तैनात किया गया है. वहीं गौरव दयाल के स्थान पर गोविंद राजू एनएस विशेष सचिव और स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव को भेजा गया है.
  • शशि भूषण लाल सुशील सचिव मानव अधिकार आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ से दुग्ध आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर, सत्येंद्र कुमार सिंह को सचिव पशुधन विभाग कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग यूपी शासन के पद पर कर दिया गया है.
  • प्रांजल यादव का परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर किया गया और स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही उनको विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के पद पर यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया गया है.
  • आराधना शुक्ला के प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग और विशेष कार्याधिकारी नोएडा में से विशेष कार्य अधिकारी नोएडा का प्रभार हटा लिया गया है. अमित मोहन प्रसाद के पास प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार और निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं विशेष कार्य अधिकारी ग्रेटर नोएडा विभाग था. इसमें से उनके पास से विशेष कार्य अधिकारी ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटा लिया गया है और शेष पदों को यथावत रखा गया है.
  • सैमुअल पाल एन को नगर आयुक्त नगर निगम बरेली से परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश विकास प्राधिकारी लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. अभिषेक आनंद मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को नगर आयुक्त नगर निगम बरेली, दिनेश कुमार को उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण गोरखपुर से विशेष सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात किया गया है.
  • अनुज सिंह को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर से उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है.
  • सुश्री हर्षिता माथुर को मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर से मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है.
  • आशीष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा से अपर आयुक्त आगरा मंडल आगरा बनाया गया है.
  • गौरी शंकर प्रियदर्शी को सचिव राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन व राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ और अपर संचालक चकबंदी मुख्यालय लखनऊ से आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है.

28 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

  • अविनाश सिंह को सीडीओ मिर्जापुर
  • रामनिवास शर्मा को विशेष सचिव गृह
  • ऋतु पुनिया एडीएम प्रशासन बदायूं 
  • ब्रजनाथ यादव अपर आयुक्त मुरादाबाद
  • राम सहाय यादव विशेष सचिव स्वास्थ्य 
  • अमृत लाल बिंद अपर नगर आयुक्त कानपुर
  • हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यवसायिक
  • अवनीश सक्सेना संयुक्त निर्वाचन आयुक्त
  • वैभव मिश्रा एडीएम वित्त लखनऊ 
  • खेमपाल सिंह एडीएम पूर्वी लखनऊ
  • विवेक मिश्रा एडीएम प्रशासन एटा 
  • अजय सिंह अपर आयुक्त वाराणसी मंडल
  • श्याम लता आनंद अपर नगर आयुक्त बरेली
  • सतीश दुबे एसीईओ यमुना अथॉरिटी 
  • शोभरन सिंह अपर निदेशक बेसिक शिक्षा 
  • धर्मेंद्र सिंह जेडी बाल विकास पुष्टाहार
  • अनिल यादव अपर आयुक्त राजस्व परिषद 
  • राकेश कुमार डीडीसी उन्नाव 
  • रिंकी जायसवाल उपनिदेशक मंडी लखनऊ
  • प्रियंका सिंह उपसचिव UPSSC 
  • रत्न प्रिया अपर नगर आयुक्त प्रयागराज 
  • सुनील चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा
  • आलोक कुमार एएमडी मेडिकल सप्लाई 
  • सुश्री शेरी उप आवास आयुक्त मेरठ
  • प्रदीप सिंह एडीएम न्यायिक सहारनपुर
  • महेंद्र मिश्रा उपायुक्त राजस्व परिषद 
  • गौरव वर्मा विशेष सचिव वन और धीरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल गोरखपुर के पद पर भेजा गया है.
     
Last Updated : Jan 1, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details