उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

22 करोड़ पौधे लगाकर 'वृक्षारोपण महाकुंभ' मनाएगी योगी सरकार - vrikshropan mahakumbh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अगस्त को प्रदेश भर में वृक्षारोपण को लेकर एक खास मुहिम चलाने जा रहे हैं. इस मुहिम को वृक्षारोपण महाकुंभ का नाम दिया गया है. इसके तहत प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

योगी सरकार लगाएगी 22 करोड़ पौधे.

By

Published : Jul 2, 2019, 7:33 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण की बेहतरी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक अहम फैसला लिया है. सीएम योगी ने 15 अगस्त को वृक्षारोपण महाकुंभ मनाने का फैसला किया है. इसके तहत प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही गई है.

योगी सरकार लगाएगी 22 करोड़ पौधे.

वृक्षारोपण महाकुंभ के जरिए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

  • उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ पौधे रोपने को लेकर वृक्षारोपण महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
  • भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार के इस आयोजन की सराहना की है.
  • प्रदेश सरकार 15 अगस्त को ग्राम पंचायत स्तर पर 22 करोड़ पौधे लगाकर एक रिकॉर्ड बनाने का काम करेगी.
  • इसके लिए सरकार और बीजेपी संगठन के स्तर पर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं.
  • सीएम योगी ने 2022 तक प्रदेश में हरियाली का स्तर 15% तक पहुंचाने को लेकर यह अभियान शुरू करने की बात कही है.

क्या है वृक्षारोपण महाकुंभ

  • वृक्षारोपण महाकुंभ के अंतर्गत प्रदेश की सभी 5 लाख 924 ग्राम पंचायतों और 652 शहरी क्षेत्रों को जोड़ा गया है.
  • इस महाअभियान के लिए हर गांव में वृक्ष अभिभावक यानी 'ट्री गार्जियन' बनाए जा रहे हैं.
  • वृक्ष अभिभावक पौधे लगाने से लेकर उनकी देखरेख तक की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
  • वृक्षारोपण महाकुंभ के अभियान से उत्तर प्रदेश सरकार के 23 विभाग जुड़ेंगे और आम लोग भी इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाएंगे.

उत्तर प्रदेश में पर्यावरण की बेहतरी और हरियाली को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं. पिछले साल करीब 11 करोड़ पौधे लगाए गए थे, जबकि इस वर्ष 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. किसानों और ग्रामीणों की मांग के अनुसार उन्हें पौधे दिए जाएंगे. इस बार के अभियान को वृक्षारोपण महाकुंभ का नाम दिया गया है.
-शलभमणि त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता, यूपी बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details