लखनऊ: यूपी के अस्पतालों में बुखार के मरीजों से भरे हुए हैं. मंगलवार को प्रदेश में डेंगू के 218 नए मरीज मिले. इसमें 13 लखनऊ के मरीज भी शामिल हैं. घर-घर चल रहे सर्वे में गंभीर मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. सर्वे के मुताबिक इनमें स्क्रबटाइफस, लेप्टोस्पाइरोसिस डेंगू-मलेरिया की पुष्टि हो रही है. प्रदेश में अब कुल 2941 डेंगू के मरीज हैं. जिन घरों के आसपास या कूलर में डेंगू के मच्छर पनपते हुए नजर आ रहे हैं, उन्हें भी स्वास्थ्य विभाग नोटिस जारी कर रहा है.
राजधानी में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को 13 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सीएमओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाऊदनगर फैजुल्लागंज का निरीक्षण किया गया और ओपीडी में मरीजों को भी देखा. मंगलवार को राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में सर्वाधिक 7 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि लोकबंधु में दो लोगों में और सिविल अस्पताल में 4 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.