लखनऊ: अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना के मामलों को लेकर जानकारी दी. उनके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,14,977 लोगों के टेस्ट किए गए, इसमें 21,331 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं अस्पतालों में भर्ती 278 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 29,709 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में प्रदेश में 2,25,271 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 1,66,170 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष संक्रमित मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना से कुल 12 लाख, 83 हजार 754 मरीज ठीक हो चुके हैं.
एक करोड़ 37 लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, आम दिनों में प्रदेश में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति होती थी, वहीं सोमवार को 1003 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश में की गई. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया अब 7 जनपदों के बजाय 18 जनपदों में शुरू हो गया है. इसमें प्रदेश के सभी नगर निगम शामिल हो गए हैं. अब तक एक करोड़ 33 लाख 24,788 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.