यूपी में 21 आईएएस अफसरों का तबादला - नौ जनपदों के जिलाधिकारी बदले
19:53 June 07
नौ जनपदों के जिलाधिकारी बदले
लखनऊ :यूपी में 21 वरिष्ठ IAS अफसरों का तबादला किया गया है. इसमें 9 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं. तबादले के बाद लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अब औद्योगिक विभाग में आयुक्त होंगे. जबकि लखनऊ में फिरोजाबाद के जिलाधिकारी सूर्य प्रकाश गंगवार को जिला अधिकारी का पदभार दिया गया है. बलिया में पेपर लीक मामले में चर्चा में आए इंद्र विक्रम सिंह को अब अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा कई जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. लखनऊ कानपुर के जिला अधिकारियों के अलावा गाजियाबाद के विकास प्राधिकरण वीसी को भी बदला गया है.
इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
कृष्णा करुणेश जिलाधिकारी गोरखपुर.
विजय किरण आनंद प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा.
विजय किरण आनंद, कुंभ मेला प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार.
अनामिका सिंह सचिव महिला कल्याण.
सूर्यपाल गंगवार जिला अधिकारी लखनऊ.
अभिषेक प्रकाश सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास.
विशाख जिलाधिकारी कानपुर.
भवानी सिंह एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम.
अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा.
सीलम साईं सीडीओ जौनपुर.
सेल्वा कुमारी जे आयुक्त बरेली.
सौम्या अग्रवाल जिला अधिकारी बलिया.
इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी अलीगढ़.
प्रियंका निरंजन जिला अधिकारी बस्ती.
चांदनी सिंह जिलाधिकारी जालौन.
अवनीश कुमार राय जिलाधिकारी इटावा.
श्रुति सिंह सचिव चिकित्सा.
रवि रंजन जिला अधिकारी फिरोजाबाद.
नेहा शर्मा निदेशक स्थानीय निकाय.
शकुंतला गौतम श्रम आयुक्त कानपुर.
आर रमेश कुमार प्रमुख सचिव रेशम.
राकेश कुमार सिंह द्वितीय उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण.
इसे पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग की जांच की मांग, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल