पंजाब/लखनऊ:कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते पाकिस्तान में फंसे भारतीय अब अपने वतन लौट आए हैं. शनिवार को अटारी वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान से 208 भारतीय अपने देश लौट आए. लॉकडाउन के कारण 4 महीने से कई भारतीय नागरिक पाकिस्तान में फंसे हुए थे.
पंजाब/लखनऊ: पाकिस्तान में फंसे 208 भारतीय अटारी वाघा के रास्ते स्वदेश लौटे
पाकिस्तान में फंसे 208 भारतीय अटारी वाघा बार्डर के रास्ते स्वदेश लौटे. कोरोना वायरस के चलते ये लोग पाकिस्तान फंसे हुए थे, जिन्हें अब वतन वापस लाया गया.
वतन लौटने का सिलसिला जारी
एएसआई अरुणपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई को 204, 26 जुलाई को 217 और 27 जुलाई को 208 नागरिकों को वापस लाया गया है, जो कि अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को और 208 भारतीय नागरिकों को वतन वापस लाया गया है.
कहां-कहां के रहने वाले हैं ये लोग
2 जम्मू-कश्मीर, 25 महाराष्ट्र, 32 यूपी, 39 राजस्थान, 34 पंजाब, 22 दिल्ली, 15 एमपी, 15 हरियाणा, 9 तेलंगाना, 4 कर्नाटक, 4 चंडीगढ़, 6 तमिलनाडु, 6 छत्तीसगढ़, 3 पश्चिम बंगाल, 2 उत्तराखंड, 2 हिमाचल प्रदेश, 1 बिहार इस सभी राज्यों के रहने वाले यात्री पाकिस्तान से भारत वापस लौटे हैं.