लखनऊ:उत्तर प्रदेश में रविवार को 2036 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 24,575 हो गई है. इनका इलाज प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है.
यूपी में कोरोना के नए 2,036 मामले, 25 की मौत - corona cases in lucknow
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2036 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 24,575 हो गई है.
सरकार ने जारी की गाइडलाइन
प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों की संख्या अपडेट की गई. इसमें बताया गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,036 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 2,618 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. प्रदेशभर में 24 घंटे में इस संक्रामक बीमारी से 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के 2170 नए मामले, 21 की मौत