लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) में वैसे तो शिक्षकों कर्मचारियों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन उनके मरने के बाद भी यह चक्कर का सिलसिला खत्म नहीं होता है. आलम यह है कि विभाग के करीब 2032 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति का अभी इंतजार है. महानिदेशक स्कूली शिक्षा (Director General School Education) विजय किरण आनंद की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. जानकारों की मानें तो इनमें से कई कर्मचारियों के आश्रितों के आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धूल फांक रहे हैं.
1474 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत
महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया है कि 1474 शिक्षकों और कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है. इसमें समूह क के एक अधिकारी के साथ 6 खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हैं. समूह ग के 1248 कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई. जबकि जान गवांने वाले शिक्षामित्र और अनुदेशकों की संख्या 172 है.
सिर्फ 254 कार्मिकों के आश्रितों को मिली नियुक्ति
महानिदेशक स्कूली शिक्षा की रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि कोविड-19 और नॉन कोविड कारणों से कुल 2286 कार्मिकों की मृत्यु हुई है. इसमें से महज 254 कार्मिकों के आश्रितों को ही अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी जा सकी है. यानी अनुकंपा नियुक्ति के 2032 मामले अभी भी लंबित हैं. रिपोर्ट की मानें तो करीब 1036 मामले जिला स्तर पर लंबित पड़े हैं. हालांकि इसमें 996 मामलों के आवेदन भी ना मिलने की बात भी स्वीकार की गई है.
Basic Education Department:2032 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति का इंतजार
बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के करीब 2032 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अभी भी नियुक्ति का इंतजार है. यह खुलासा महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद की रिपोर्ट में हुआ है.
यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, सरकार के इस फैसले पर छात्रों की प्रतिक्रिया
अनुग्रह राशि के लिए ऐसे किया जा सकता है आवेदन
पंचायत चुनाव ड्यूटी से 30 दिन में कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले कार्मिकों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी जानी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मृतक कर्मचारी के परिजनों को इसके लिए 15 जून तक पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा. शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार जिला अधिकारियों को आवेदनों की जांच 22 जून तक पूरी कर भेजनी होगी. जानकारों की मानें तो अनुग्रह राशि पाने की पुरानी व्यवस्था से सिर्फ 40 मृतक कर्मचारी ही पात्र पाए गए हैं.