उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी वैक्सीन - tomorrow vaccination plan in lucknow

राजधानी लखनऊ में 28 वैक्सीनेशन सेंटर पर 98 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. यहां पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. लखनऊ में 11 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.

etv bharat
लखनऊ में 2000 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी वैक्सीन

By

Published : Feb 10, 2021, 8:05 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. 11 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश में 2000 वैक्सीनेशन बूथ तैयार किए गए हैं. गुरुवार को दो लाख से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने की तैयारी है.

लखनऊ में 98 बूथ पर होगा वैक्सीनेशन
राजधानी लखनऊ में 28 वैक्सीनेशन सेंटर पर 98 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं, जहां पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. संजय भटनागर ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोल्ड चेन सेंटर पर वैक्सीन की डोज उपलब्ध करा दी गई है. सुबह 8 बजे सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन को पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद 9 बजे वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा और शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन चलेगा. 10 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.

स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए तीन चरण निर्धारित किए गए हैं. पहले चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है. स्वास्थ्य कर्मचारियों को अब तक वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. जल्द ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. 5 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अब आगामी 11, 12 व 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस कर्मचारी, केंद्रीय सुरक्षा बल, एनडीआरएफ सफाई कर्मचारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी को वैक्सीन लगाई जा रही है.

6 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. यूपी में 6 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी व फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. यूपी देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला राज्य बन गया है. बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाई गई है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अब तक कहीं भी वैक्सीन का मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है.

11 फरवरी को 2000 वैक्सीनेशन बूथ पर फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद है. गुरुवार, शुक्रवार सहित 18 फरवरी को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी.
-अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details