उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए के दो हजार फ्लैटों के लिए नहीं मिले खरीददार - लखनऊ

एलडीए के 2000 फ्लैट बिक नहीं पा रहे हैं. इसकी वजह से लोगों का करीब 4000 करोड़ रुपये फंस गया है. कहीं दाम ज्यादा तो कहीं लोकेशन खराब होने की वजह से अब फ्लैटों की बिक्री नहीं हो रही है.

एलडीए
एलडीए

By

Published : Nov 6, 2021, 12:57 PM IST

लखनऊ:एलडीए के करीब 2000 फ्लैट बिक नहीं पा रहे हैं. इन फ्लैटों के निर्माण पर एलडीए ने जनता का करीब 4000 करोड़ रुपये खर्च कर दिया है, लेकिन कहीं दाम ज्यादा तो कहीं लोकेशन खराब होने की वजह से फ्लैटों की बिक्री नहीं हो रही है. प्राधिकरण पिछले करीब दो साल से 'पहले आओ पहले पाओ' स्कीम चला रहा है. इसमें भी इन फ्लैटों को ग्राहक नहीं मिल पा रहे.

एलडीए ने कुर्सी रोड पर सृष्टि, सरगम और जनेश्वर एनक्लेव, देवपुर पारा, कानपुर रोड और गोमतीनगर में ये फ्लैट बनाए गए हैं. पहले दो साल इन फ्लैट को एलडीए ने लॉटरी के जरिए बेचने का प्रयास किया, लेकिन मौके की स्थिति और दाम देखकर लोगों ने इनमें रुचि नहीं दिखाई. इसकी वजह से दो साल पहले एलडीए ने बिना लॉटरी के 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर इनको बेचना शुरू किया, लेकिन बहुत अधिक रिस्पॉन्स प्राधिकरण को नहीं मिला. इसकी वजह से एक बार फिर से 'पहले आओ पहले पाओ' योजना को आगे बढ़ाया गया है.

इन योजनाओ में हैं फ्लैट

रश्मि लोक शारदा नगर

  • वन बीएचके कीमत 48,91,762 रुपये, सुपर एरिया 92.45 वर्ग मी.
  • टू बीएचके कीमत 57,10,628 रुपये, सुपर एरिया 107.4 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके टाइप ए 72,86,287 रुपये, सुपर एरिया 137.7 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके टाइप बी 73,38,165 रुपये, सुपर एरिया 138.7 वर्ग मी.
  • फोर बीएचके की कीमत 1,20,94,866 रुपये, सुपर एरिया 208.16 वर्ग मी.


ऐशबाग हाइट्स

  • थ्री बीएचके टाइप ए 74,16,848रुपये, सुपर एरिया 140.48 वर्ग मी.
  • टू बीएचके टाइप बी 5,88,42,96 रुपये, सुपर एरिया 111.47 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके टाइप सी 5,58,964 रुपये, सुपर एरिया 105.80 वर्ग मी.


सृष्टि

  • वन बीएचके टाइप सी की कीमत 2823,725 रुपये, सुपर एरिया 64.5 वर्ग मी.
  • टू बीएचके टाइप बी वन की कीमत 46,33,938 रुपये, सुपर एरिया 105.85 वर्ग मी.
  • टू बीएचके टाइप बी टू वन की कीमत 4,78,4,293 रुपये, सुपर एरिया 109.30 वर्ग मीटर
  • टू बीएचके टाइप ए वन, की कीमत 5,615,750 रुपये, सुपर एरिया 128.28 वर्ग मीटर
  • थ्री बीएचके टाइप ए टू, 5,714,967 रुपये, सुपर एरिया 130.56 वर्ग मी.


सरगम अपार्टमेंट

  • थ्री बीएचके केदान टावर की कीमत 51,93,953 रुपये, सुपर एरिया 148.64 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके बहार टावर की कीमत 51,93,953 रुपये, सुपर एरिया 148.64 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके बसंत टावर की कीमत 51,93,953 रुपये, सुपर एरिया 148.64 वर्ग मी.
  • फोर बीएचके पूर्वी टावर की कीमत 61,68,714 रुपये, सुपर एरिया 174.64 वर्ग मी.
  • फोर बीएचके मलहार टावर की कीमत 61,68,714 रुपये, सुपर एरिया 174.64 वर्ग मी.

एलडीए ने नहीं किया फ्लैटों का ख्याल

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि एलडीए ने न फ्लैटों का ख्याल किया और न आवंटी का. इसलिए अब लोग खरीदना नहीं चाह रहे हैं. जब तक आमूलचूल सुधार नहीं होंगे. किसी भी हाल में लोग इनको पसंद नहीं करेंगे.

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि सभी फ्लैटों की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है. कई जगह दाम भी कम किए गए हैं. जल्द ही ये फ्लैट बिक जाएंगे.

यह भी पढ़ें:BJP में आने वालों के लिए बनाई गई ज्वाइनिंग कमेटी, डिप्टी CM दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद को भी मिली जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details