लखनऊ:एलडीए के करीब 2000 फ्लैट बिक नहीं पा रहे हैं. इन फ्लैटों के निर्माण पर एलडीए ने जनता का करीब 4000 करोड़ रुपये खर्च कर दिया है, लेकिन कहीं दाम ज्यादा तो कहीं लोकेशन खराब होने की वजह से फ्लैटों की बिक्री नहीं हो रही है. प्राधिकरण पिछले करीब दो साल से 'पहले आओ पहले पाओ' स्कीम चला रहा है. इसमें भी इन फ्लैटों को ग्राहक नहीं मिल पा रहे.
एलडीए ने कुर्सी रोड पर सृष्टि, सरगम और जनेश्वर एनक्लेव, देवपुर पारा, कानपुर रोड और गोमतीनगर में ये फ्लैट बनाए गए हैं. पहले दो साल इन फ्लैट को एलडीए ने लॉटरी के जरिए बेचने का प्रयास किया, लेकिन मौके की स्थिति और दाम देखकर लोगों ने इनमें रुचि नहीं दिखाई. इसकी वजह से दो साल पहले एलडीए ने बिना लॉटरी के 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर इनको बेचना शुरू किया, लेकिन बहुत अधिक रिस्पॉन्स प्राधिकरण को नहीं मिला. इसकी वजह से एक बार फिर से 'पहले आओ पहले पाओ' योजना को आगे बढ़ाया गया है.
इन योजनाओ में हैं फ्लैट
रश्मि लोक शारदा नगर
- वन बीएचके कीमत 48,91,762 रुपये, सुपर एरिया 92.45 वर्ग मी.
- टू बीएचके कीमत 57,10,628 रुपये, सुपर एरिया 107.4 वर्ग मी.
- थ्री बीएचके टाइप ए 72,86,287 रुपये, सुपर एरिया 137.7 वर्ग मी.
- थ्री बीएचके टाइप बी 73,38,165 रुपये, सुपर एरिया 138.7 वर्ग मी.
- फोर बीएचके की कीमत 1,20,94,866 रुपये, सुपर एरिया 208.16 वर्ग मी.
ऐशबाग हाइट्स
- थ्री बीएचके टाइप ए 74,16,848रुपये, सुपर एरिया 140.48 वर्ग मी.
- टू बीएचके टाइप बी 5,88,42,96 रुपये, सुपर एरिया 111.47 वर्ग मी.
- थ्री बीएचके टाइप सी 5,58,964 रुपये, सुपर एरिया 105.80 वर्ग मी.