लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जून माह में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को राज्य में 200 नए केस मिले. रोज़ कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं इस समय लखनऊ और नोएडा में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. यहां पर संक्रमण दर टॉप पर है.
टीकाकरण के मामले में यूपी सबसे आगे है. प्रदेश में रोजाना तीन लाख से अधिक टीकाकरण हो रहे हैं. प्रदेश में 33 करोड़ 92 लाख से अधिक टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए है. प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 33,92,16,300 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
डॉक्टरों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज लगवाने और मास्क पहनने की अपील की है. इसके बाद भी राज्य में रविवार को एक लाख 56 हजार टेस्ट किए गए. इसमें कोरोना संक्रमण के 574 मामलों की पुष्टि हुई, जिसमें सर्वाधिक मामले लखनऊ और नोएडा पाए गए. इस दौरान 525 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया. यूपी में अब तक सर्वाधिक 11 करोड़ 68 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह मानक डब्ल्यूएचओ के भी मानक से अधिक है.