लखनऊ: नागरिकता कानून को लेकर राजधानी लखनऊ में हुए उपद्रव के बाद गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है. लखनऊ पुलिस ने पिछले 2 दिनों में 200 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं शहर के विभिन्न थानों में उपद्रव को लेकर 9 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, साथ ही सैकड़ों लोगों को नजरबंद किया गया है. शुक्रवार रात को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी फोटो भी सार्वजनिक की गई है.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को परिवर्तन चौक चौराहे व मदेहगंज क्षेत्र में उपद्रवियों ने जमकर तांडव किया था और पुलिस पर फायरिंग की गई थी. अनेक चार पहिया और दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. गुरुवार को हुई इस घटना को कंट्रोल करने में लखनऊ पुलिस को पसीने छूट गए, जिसके बाद लखनऊ पुलिसिंग को लेकर काफी सवाल उठे. इस बवाल के चलते आला अधिकारियों को लखनऊ पहुंचकर कमान संभालनी पड़ी.