लखनऊ:केजीएमयू के लिंब सेंटर में 200 बेड के कोविड-19 अस्पताल बनाने की तैयारियां जोरों पर है. इसको लेकर के तमाम तरह की तैयारी चल रही हैं और जल्द ही 200 बेड का कोविड-19 अस्पताल केजीएमयू में बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद यहां आने वाले तमाम कोविड-19 के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल पाएंगी.
KGMU के लिम्ब सेंटर में बनेगा 200 बेड का कोविड-19 अस्पताल दरअसल, केजीएमयू में बने लिम्ब सेंटर को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया जाएगा. इसमें मरीजों की संख्या बढ़ने की दिशा में यह कदम उठाया जाएगा. केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि अभी मुख्य परिसर में पर्याप्त बेड हैं. लिहाजा जरूरत पड़ने पर ही उसका इस्तेमाल किया जाएगा. केजीएमयू में करीब 1000 बेड आइसोलेशन, क्वारंटाइन में है, 40 बेड पर वेंटिलेटर लगाने के भी निर्देश हैं.
लिम्ब सेंटर को कोविड-19 अस्पताल बनाने पर विचारकोरोना के मरीज को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए संस्थान और प्रशासन लगातार बेड आरक्षित कर रहा है. उसके तहत अब लिम्ब सेंटर को कोविड-19 अस्पताल बनाने पर भी विचार है. यहां अभी विकलांग और हड्डी रोग विभाग का संचालन हो रहा है. इन दोनों विभागों को मुख्य परिसर में शिफ्ट किया जा सकता है.केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि जरूरत पड़ने पर केजीएमयू कि इस ऑर्थो हड्डी रोग की बिल्डिंग को 200 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाया जा सकता है. इस मसले पर बैठक में चर्चा भी हो चुकी है और जरूरत के हिसाब से लिंब सेंटर का इस्तेमाल किया जाएगा.